कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत राम लखन सिंह यादव कॉलेज रोड निवासी व्यवसायी किशोरी अग्रवाल( पिता सीताराम अग्रवाल) ने शुक्रवार की देर शाम जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आत्महत्या की कोशिश करने का कारण बाजार से लिए गये कर्ज व ब्याज पर काफी रकम उठा कर वापस नहीं करना बताया जा रहा है.
इससे संबंधित एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से उन्होंने मिलन सहबादी, संजय सिंह उर्फ संजय शर्मा व सत्यजीत दत्ता के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन लोगों से मैंने कुछ रकम ब्याज पर अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए ली थी, जिसका उन्होंने मुझसे करीब पांच गुना अधिक रकम वसूल कर लिया. बावजूद इसके वे मुझे हर दिन गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हैं, जिसकी सारी रिकॉर्डिंग मेरे पास है. मेरे मौत की वजह सिर्फ और सिर्फ यही तीनों व्यक्ति होंगे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.