7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11,324 परीक्षार्थियों ने दी 16 केंद्रों पर परीक्षा

कोडरमा बाजार : जैक बोर्ड द्वारा आयोजित नौवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. परीक्षा के पहले दिन 16 केंद्रों पर 11,324 परीक्षार्थियों ने दो पालियों में चार विषयों की परीक्षा ओएमआर शीट पर दिया, जबकि 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. गुरुवार को दो अन्य विषयों की परीक्षा ली जायेगी. डीइओ कार्यालय से […]

कोडरमा बाजार : जैक बोर्ड द्वारा आयोजित नौवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. परीक्षा के पहले दिन 16 केंद्रों पर 11,324 परीक्षार्थियों ने दो पालियों में चार विषयों की परीक्षा ओएमआर शीट पर दिया, जबकि 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. गुरुवार को दो अन्य विषयों की परीक्षा ली जायेगी.

डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्र सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय में 1007 परीक्षार्थियों में से 1004 उपस्थित रहे, जबकि तीन अनुपस्थित. इसी तरह सीडी बालिका उच्च विद्यालय में 871 में से 864 उपस्थित सात अनुपस्थित, राम लखन सिंह यादव इंटर काॅलेज में 1469 में से 1464 उपस्थित व पांच अनुपस्थित, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में 1061 में 1055 उपस्थित, जबकि छह अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कोडरमा में 991 में से 987 उपस्थित चार अनुपस्थित, सेक्रेड हार्ट स्कूल में 722 में से 719 उपस्थित तीन अनुपस्थित, ग्रिजली बीएड स्कूल में 416 में 415 उपस्थित एक अनुपस्थित, मेरेडियन एकेडमी में 715 में 712 उपस्थित तीन अनुपस्थित, उत्क्रमित उच्च विद्यालय इंदरवा देहाती में 318 में 315 उपस्थित तीन अनुपस्थित, झारखंड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 784 में 775 उपस्थित नौ अनुपस्थित, गांधी उच्च विद्यालय में 530 में 527 उपस्थित तीन अनुपस्थित, सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय मरकच्चो में 649 में 644 उपस्थित पांच अनुपस्थित, परियोजना उच्च विद्यालय में 779 में 777 उपस्थित दो अनुपस्थित, राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह में 250 में 250 उपस्थित, वहीं मध्य विद्यालय बासोडीह में 243 में 241 उपस्थित जबकि दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

मरकच्चो : प्रखंड के सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय एवं परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर में बुधवार को नवम के विद्यार्थियों की परीक्षा ली गयी. सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में 649 छात्र-छात्राओं में से पांच अनुपस्थित रहे. वहीं परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर में 779 छात्र-छात्राओं में दो अनुपस्थित रहे. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहदेव महतो ने बताया कि आज नवम वर्ग के दो पेपर की परीक्षा ली गयी है. गुरुवार को प्रथम पाली में 10 से एक बजे परीक्षा ली जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel