कोडरमा : गोशाला रोड झुमरीतिलैया स्थित चंद्रा क्लिनिक के डॉक्टर विकास चंद्रा के साथ रविवार की देर शाम धक्का-मुक्की और स्टाफ के साथ मारपीट की घटना हुई. घटना शाम करीब 7 बजे की है.
जानकारी के मुताबिक एक युवक किसी बच्चे को दिखाने पहुंचा और जल्द दिखाने की जबरदस्ती करने लगा. इस बीच क्लिनिक के स्टाफ के साथ मारपीट की गयी. आरोपी युवक ने अस्पताल से निकलते वक्त साथियों को लेकर आने की बात कही.
इसके बाद 10-15 युवक आये व मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव को लेकर डॉक्टर विकास चंद्रा पहुंचे, तो उन्हें भी इन लोगों ने दुर्व्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की की गयी. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.