Advertisement
गुरुनानक जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
कोडरमा : बचपन प्ले स्कूल में बुधवार को गुरुनानक जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर स्कूल के बच्चे इसप्रीत, सिमरजीत, अर्श कालरा, मन्नत कौर, मेहर कौर, हरमन, सोनिका वर्मा, कव्या, अराध्या, नवदीप कौर, जिया, श्रीशा, हरमन, अनिमेश, आंचल, तान्या आदि पंजाबी पोशाक पहन कर पहुंचे थे. कार्यक्रम की शुरुआत शबद कीर्तन से […]
कोडरमा : बचपन प्ले स्कूल में बुधवार को गुरुनानक जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर स्कूल के बच्चे इसप्रीत, सिमरजीत, अर्श कालरा, मन्नत कौर, मेहर कौर, हरमन, सोनिका वर्मा, कव्या, अराध्या, नवदीप कौर, जिया, श्रीशा, हरमन, अनिमेश, आंचल, तान्या आदि पंजाबी पोशाक पहन कर पहुंचे थे.
कार्यक्रम की शुरुआत शबद कीर्तन से हुई. उसके बाद गुरुनानक देव जी की पूजा-अर्चना हुई. प्रधानाचार्य नीरजा ने बच्चों को गुरुनानक देव जी के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों ने भी भाग लिया, जिसमें मंजीत कौर, प्रबजोत कौर, सुंदर कौर, रशमीत कौर, डिंपल कालरा, संजीव कालरा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
जुलूस भोक्ता बगीचा मैदान मेला टांड़ पहुंच कर जलसे के रूप में बदल गया.
जुलूस का जगह-जगह हुआ स्वागत
लोहरदगा शहरी क्षेत्र से निकाले गये जुलूस का जगह-जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत माला पहना कर तथा पगड़ीपोशी कर किया गया. जुलूस में शामिल लोगों के लिए चना गुड़, शरबत, पानी की व्यवस्था थी. वहीं बच्चों के लिए टॉफी का प्रबंध किया गया था. ख्वाजा गरीब नवाज ट्रस्ट की और से स्टॉल लगा कर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया.
स्टॉल में खजूर सहित अन्य समान बांटे जा रहे थे. इसी तहर पावरगंज चौक पर मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने भी खजूर और शरबत लोगों को दिया. साथ ही विभिन्न मुहल्लों में जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. जुलूस को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद पूरी व्यवस्था पर नजर रख रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement