Advertisement
पारा शिक्षक आज चलायेंगे जेल भरो अभियान
कोडरमा : अपनी मांगों को लेकर पारा शिक्षकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही. रांची के होटवार जेल में बंद पारा शिक्षकों को नहीं छोड़े जाने के कारण सभी प्रखंडों के थानों में जिले के सभी पारा शिक्षक जेल भरो अभियान के तहत 20 नवंबर को गिरफ्तारी देंगे. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा राज्य […]
कोडरमा : अपनी मांगों को लेकर पारा शिक्षकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही. रांची के होटवार जेल में बंद पारा शिक्षकों को नहीं छोड़े जाने के कारण सभी प्रखंडों के थानों में जिले के सभी पारा शिक्षक जेल भरो अभियान के तहत 20 नवंबर को गिरफ्तारी देंगे. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा राज्य कमेटी सदस्य विजय कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार को सभी प्रखंडों में बैठक कर तैयारी पर चर्चा के साथ आगे की रणनीति बनाई गई.
जेल भरो अभियान का नेतृत्व अपने प्रखंडों में संबंधित प्रखंड कमेटी के लोग करेंगे. उन्होंने कहा कि पलामू में मुख्यमंत्री ने पारा शिक्षकों को पत्थरबाज व गुंडई करने वाला बताया, इस बयान का हम विरोध करते हैं. श्री पांडेय ने कहा कि राज्य के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे हुए मुखिया को शिक्षक के विरोध में इस तरह बोलना अशोभनीय है.
अगर सरकार ने ठान लिया है कि हक मांगने वाले पारा शिक्षकों के लिए जगह होटवार जेल है तो सभी पारा शिक्षक जेल जाने को तैयार हैं. पारा शिक्षकों ने भी इस बार ठान लिया है कि विद्यालय में सेवा मान सम्मान के साथ करेंगे न की बंधुआ मजदूरी. अपनी मांगों के समर्थन में झारखंड के सभी पारा शिक्षक एकजुट हैं और अपने हक पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
पारा शिक्षकों ने चंदवारा में की बैठक
चंदवारा. प्रखंड के पारा शिक्षकों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव राणा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. संचालन देव कुमार पांडेय ने किया. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की रांची जेल में बंद 280 पारा शिक्षकों को जब तक बिना शर्त रिहा नहीं किया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी. साथ ही 20 नवंबर को जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारी देंगे.
बैठक में सीआरसी अध्यक्ष विनोद कुमार राणा, खूबलाल यादव, अभय नारायण सिंह, सुरेश कुमार, सुरेश यादव, लोकेश सिंह, वीरेंद्र यादव, सिकेंद्र यादव, सुभाष सिंह, मुंशी पंडित, आशोक कुमार, राजदेव पासवान, तारा देवी, सुमन सरगम, मालती कुमारी, विजया लक्ष्मी पांडेय, रेणु कुमारी, मुन्नी कुमारी, चंदा देवी, लोकेश सिंह, अर्चना, शीला, नेहा, कुसुम, दुर्गा रजक व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement