Advertisement
बच्चों ने रंगोली से उकेरी प्रतिभा, दिया संदेश
कोडरमा : विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को दीपावली के पूर्व रंगोली प्रतियोगिता व अन्य आयोजन की धूम रही. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्रदूषण रहित दीपावली थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में राधाकृष्णन सदन, रूसो सदन, विवेकानंद सदन एवं अरस्तु सदन के बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. रंगोली […]
कोडरमा : विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को दीपावली के पूर्व रंगोली प्रतियोगिता व अन्य आयोजन की धूम रही. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्रदूषण रहित दीपावली थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में राधाकृष्णन सदन, रूसो सदन, विवेकानंद सदन एवं अरस्तु सदन के बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.
रंगोली के माध्यम से शिक्षकों ने समाज को जागरूक करते हुए वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ रखते हुए दीपावली मनाने का संदेश दिया. रंगोली का मूल्यांकन विजय सिंह ने करते हुए अरस्तु, राधाकृष्णन एवं विवेकानंद सदन को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया. निदेशक अविनाश सेठ, प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्य से प्रशिक्षुओं में सृजनात्मक व रचनात्मक क्षमता का विकास होता है.
मौके पर सीसीए प्रभारी प्रो सीएन झा, प्रो अजय गुप्ता, प्राध्यापक डॉ चौधरी प्रेम प्रकाश, प्रो उदय प्रताप राव, प्रो मोहित तिवारी, प्रो मनीष पासवान, प्रो बागीश दुबे, प्रो मृदुला भगत, प्रो सौरभ शर्मा, प्रो आशीष, प्रो कृष्ण सिंह, प्रो. प्रशांत कुमार, प्रो. पल्लव कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित थे.
इधर, चाराडीह स्थित एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल में अंतर हाउस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. पृथ्वी हाउस ने पृथ्वी बचाव थीम, शौर्य हाउस ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम व अग्नि हाउस ने भ्रूण हत्या थीम पर आकर्षक रंगोली बनायी. विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. निदेशक अनिल कुमार ने सभी को दीवाली की बधाई दी.
मौके पर निदेशिका खुशबू गुप्ता, उप प्राचार्य राधेश्याम पंडित, शिक्षक उत्तम कुमार, चंदन कुमार, हर्ष गुप्ता, रमेश यादव, शिक्षिका रानी शर्मा, अनामिका, रूपा सिंह, स्वीटी व अन्य उपस्थित थे. इधर, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल गुमो बरवाडीह में निदेशक अर्जुन कुमार के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता हुई. मौके पर प्राचार्य विनय कुमार, शिक्षक आदिश सिंह, सुभाष, नीतू, गोल्डी, रजनी, सीमा, गजाला खातून मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement