Advertisement
हड़ताल पर चले गये आउटसोर्सिंग कर्मी
कोडरमा : उरवां पीएचडी प्लांट में संविदा पर कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी पांच नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों ने बताया कि हड़ताल संबंधी सूचना पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता और डीसी को चार नवंबर को ज्ञापन के माध्यम से दे दी गयी थी. संविदा कर्मियों ने बताया कि उनकी मांगों में श्रम विभाग […]
कोडरमा : उरवां पीएचडी प्लांट में संविदा पर कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी पांच नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों ने बताया कि हड़ताल संबंधी सूचना पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता और डीसी को चार नवंबर को ज्ञापन के माध्यम से दे दी गयी थी.
संविदा कर्मियों ने बताया कि उनकी मांगों में श्रम विभाग द्वारा निर्धारित मानदेय व पिछले चार माह का भुगतान अविलंब करने को लेकर हड़ताल की गयी है. कर्मियों के हड़ताल पर जाने से उरवां पीएचइडी प्लांट से होने वाली पेयजालपूर्ति का कार्य ठप रहा. पांच अक्तूबर को झुमरीतिलैया शहर के कई हिस्सों में पेयजलापूर्ति नहीं हो पायी.
इधर, विभाग के द्वारा कर्मियों के साथ कोई सार्थक वार्ता नहीं होने पर संविदा कर्मियों में रोष है. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक विभाग के द्वारा संविदा कर्मियों के साथ कोई वार्ता नहीं हो पायी थी. हड़ताल में संजय कुमार दास, गुलाब यादव, कुलदीप यादव, मथुरा यादव, सुनील कुमार दास, प्रेमानंद कुमार, संजय पासवान, विनोद रविदास, गणेश कुमार साव, संजय मोदी, महादेव यादव, सत्यनारायण महतो, बसंत कुमार, महेश कुमार, सुरेंद्र यादव, निशांत कुमार आदि के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement