Advertisement
विद्यालय बंद कर शुरू किया अस्पताल, ग्रामीण पहुंचे थाने
झुमरीतिलैया : नगर के रामलखन सिंह यादव कॉलेज रोड झलपो स्थित स्टैंड फोर्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी व अभिभावक मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ थाना पहुंचे और प्रबंधन के मनमाने रवैये की शिकायत की. अभिभावकों को कहना था कि उनके बच्चे उक्त स्कूल में पढ़ाई करते थे. विद्यालय प्रबंधक सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने 15 […]
झुमरीतिलैया : नगर के रामलखन सिंह यादव कॉलेज रोड झलपो स्थित स्टैंड फोर्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी व अभिभावक मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ थाना पहुंचे और प्रबंधन के मनमाने रवैये की शिकायत की. अभिभावकों को कहना था कि उनके बच्चे उक्त स्कूल में पढ़ाई करते थे. विद्यालय प्रबंधक सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने 15 दिन पूर्व बगैर किसी सूचना के विद्यालय को बंद कर दिया और उसमें अस्पताल संचालन शुरू कर दिया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है.
अभिभावकों का कहना था कि उनके बच्चों को सेशन पूरा होने तक यहीं पढ़ने दिया जाये. सेशन पूरा होने के बाद वे अपने बच्चों को नामांकन कहीं और करा लेंगे. अभी कोई स्कूल नामांकन भी नहीं लेगा. ऐसे में बच्चों का वर्ष भी खराब हो जायेगा. अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रबंधन बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. अभिभावकों की समस्या सुन कर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से करें.
अभिभावकों के आग्रह पर स्कूल पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया व प्रबंधक को निर्देश दिया कि बच्चों को दो माह सेशन खत्म होने तक यहीं पढ़ने दिया जाये. इनकी पढ़ाई में बाधा न डाले. शिकायत करने वाले अभिभावकों में जहिरा खातुन, ब्यूटी प्रवीण, मुशरफ अंसारी, संतोष कुमार, मो नौशाद, रितलाल पंडित, किशोर पंडित, राजा पंडित, सुनीता देवी के नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement