18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थिर और मजबूत सरकार में जनता का हो रहा काम : सीएम

कोडरमा बाजार : प्रखंड के इंदरवा स्थित बिरसा फुटबॉल मैदान में आयोजित जन चौपाल सह विकास मेला में रविवार को राज्य के मुखिया रघुवर दास ने लोगों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम ने एक ओर जहां सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और उपलब्धियों को रखा तो दूसरी ओर […]

कोडरमा बाजार : प्रखंड के इंदरवा स्थित बिरसा फुटबॉल मैदान में आयोजित जन चौपाल सह विकास मेला में रविवार को राज्य के मुखिया रघुवर दास ने लोगों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम ने एक ओर जहां सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और उपलब्धियों को रखा तो दूसरी ओर जन समूहों से स्किल्ड ट्रेंड, उन्नत कृषि, स्वरोजगार, महिला सशक्तीकरण के प्रति जागरूक भी किया. साथ ही साथ इशारे इशारे में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को भाजपा को भरपूर समर्थन देने की मांग भी कर डाली.
सीएम ने कहा कि राज्य की जनता के भरपूर सहयोग के कारण जब मैं सीएम पद की शपथ ले रहा था तो जनता से तीन वायदा किया था-सुशासन, शासन में जनता की भागीदारी और भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड. उसी उद्देश्य को लेकर सरकार समय-समय पर गांवों में जाकर सीधे जनता से संवाद करने के लिए एक सेवक में रूप में जन चौपाल में शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मिलीजुली सरकार में राजनीतिक अस्थिरता रहती थी, जिसके कारण मुख्यमंत्री को जनता की नहीं अपनी कुर्सी बचाने की चिंता रहती थी, मगर राज्य में मजबूत सरकार बनने से केवल जनता का काम हो रहा है. सीएम ने लोगों को चेताते हुए कहा कि फिर चुनाव आ रहा है. लोग जात-पात, संप्रदाय के नाम पर बहकायेंगे ,लेकिन बहकना नहीं सोच समझ कर वोट देना. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर कोई समझौता करने नहीं जा रही है. यही कारण है कि अभी तक हमारी सरकार बेदाग है.
दास ने कहा कि युवा नौकरी मांगें नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें, इसके लिए स्किल्ड ट्रेनिंग लें, बैंक से लोन लेकर स्वरोजगार करें, आपके उत्पाद को हम बेचवायेंगे . राज्य में आधुनिक तकनीक से खेती हो इसके लिए किसानों को खेती के उन्नत तकनीक से दक्ष बनाया जायेगा. इसके लिए कई कार्य किये जा रहे है.
सरकार की मंशा है कि यहां के किसान उन्नत खेती करें ताकि झारखंड का सब्जी दुबई समेत अन्य यूरोपीय देशों में भेजा जा सके. सीएम ने कहा कि सबको नौकरी देना संभव नहीं है. स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनें इससे राज्य में खुशहाली आयेगी. श्री दास ने कहा कि 2022 तक राज्य की एक भी जनता बेघर नहीं होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel