Advertisement
उद्घाटन मैच में बोकारो ने कोडरमा को हराया
जयनगर : आदर्श युवा क्लब चेहाल द्वारा रविवार को धुसाई खेल मैदान में अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी व मुखिया अंजू देवी ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन मैच कोडरमा एवं बोकारो के बीच खेला गया. 20-20 मिनट के इस […]
जयनगर : आदर्श युवा क्लब चेहाल द्वारा रविवार को धुसाई खेल मैदान में अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी व मुखिया अंजू देवी ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन मैच कोडरमा एवं बोकारो के बीच खेला गया.
20-20 मिनट के इस मैच में बोकारो की टीम ने 2-0 से कोडरमा को हरा कर उद्घाटन मैच जीत लिया. मौके पर मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है. खिलाड़ी नियमित व निरंतर अभ्यास कर अपनी प्रतिभा में निखार लाये और झारखंड का नाम पूरे देश में रोशन करे.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है खिलाड़ियों को बेहतर मंच की ताकि प्रतिभाओं में निखार आ सके. वहीं जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि खेल के विकास पर सरकार को और ध्यान देने की जरूरत है. खिलाड़ियों को बेहतर मैदान व मंच मिलना चाहिए, ताकि वे अपने प्रतिभा में निखार ला सके. उन्होंने कहा कि आदर्श युवा क्लब ने प्रतिभाओं को मंच देने का सराहनीय कार्य किया है.
सहभागिता इंटरनेशनल की संयोजक रूबी देवी, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष भीम कुमार यादव, राजद नेता राजकुमार यादव ने भी अपने विचार रखे. मैच की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गयी. निर्णायक के रूप में कुंदन कुमार, संतोष यादव, छोटेलाल प्रसाद तथा उद्घोषक के रूप में इंद्रदेव यादव, आजाद अंसारी ने अहम भूमिका निभायी.
मौके पर मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, शहजाद आलम, गणेश राणा, भोला यादव, अजय सिंह, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीकांत यादव, बलराम यादव, भीम दास, प्रेम यादव, संजय पासवान, पवन यादव ,सुभाष चंद्र यादव, अशोक रजक, किशोर यादव, मंगलदेव यादव सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे. अध्यक्षता मुखिया अंजु देवी व संचालन संजय पासवान ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement