Advertisement
कोडरमा : हादसे में युवक की मौत, सड़क जाम
कोडरमा बाजार : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर स्थित लोकाई के समीप गुरुवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. जानकारी के मुताबिक काली मंडा डोमचांच निवासी पंकज मेहता (25) और […]
कोडरमा बाजार : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर स्थित लोकाई के समीप गुरुवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. जानकारी के मुताबिक काली मंडा डोमचांच निवासी पंकज मेहता (25) और बबलू मेहता मोटरसाइकिल से कोडरमा होते हुए अपने घर डोमचांच जा रहे थे.
इसी क्रम में सड़क पर अचानक आये जानवर को बचाने के क्रम में दोनों मोटरसाइकिल से गिर गये. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने पंकज मेहता को अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं बबलू मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा. देर शाम करीब सात बजे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement