23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर रहे अनुबंध कर्मी, ओपीडी ठप

कोडरमा बाजार : ऑल इंडिया एनआरएचएम कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले में एनआरएचएम के तहत अनुबंधित कर्मी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सात सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को हड़ताल पर रहे. कर्मियों ने हड़ताल करने के साथ ही चिकित्सा सेवा को बाधित रखा. इस कारण सदर अस्पताल समेत जिले के स्वास्थ्य केंद्रों […]

कोडरमा बाजार : ऑल इंडिया एनआरएचएम कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले में एनआरएचएम के तहत अनुबंधित कर्मी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सात सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को हड़ताल पर रहे. कर्मियों ने हड़ताल करने के साथ ही चिकित्सा सेवा को बाधित रखा. इस कारण सदर अस्पताल समेत जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर इमरजेंसी सेवा को छोड़ कर ओपीडी पूरी तरह ठप रहा.
ओपीडी में इलाज ठप रहने से दूर दराज से आने मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई. केवल सदर अस्पताल से करीब 200 से अधिक मरीज बिना इलाज के मायूस होकर वापस लौट गये. सदर अस्पताल गेट के समक्ष धरना पर बैठे हड़ताली कर्मियों ने कहा कि राज्य सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. उनसे काम तो समान लिया जाता है, परंतु नियमित कर्मियों से उन्हें काफी कम वेतन मिलता है.
सदर अस्पताल में धरना-प्रदर्शन के उपरांत कर्मियों ने समाहरणालय के समक्ष भी प्रदर्शन किया और सात सूत्री मांग पत्र डीसी को सौंपा. मांग पत्र में समानता के अधिकार का पालन करते हुए नियमित कर्मचारियों के अनुरूप वेतन देने, नियमित कर्मियों के समान अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, एनएचएम के अंतर्गत वैसे पदों पर कार्यरत कर्मी जिनके पदों का सृजन नहीं किया गया है, वैसे पदों को शीघ्र सृजित करते हुए समायोजन करने, बिहार के तर्ज पर झारखंड में अनुबंध कर्मियों की सेवा 65 वर्ष तक करने, किसी भी एनएचएम कर्मी की संविदा समाप्त करने से पहले निर्धारित प्रक्रिया अपनाने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में ठेकेदारी प्रथा बंद करने और ठेके पर बहाल कर्मी को एनएचएम में शामिल करने, पूर्व में जिन एनएचएम कर्मियों को निष्कासित किया गया है
उन्हें वापस लेने और नियम विरुद्ध स्थानांतरण पर रोक लगाने आदि की मांग शामिल है. इस अवसर पर डीपीएम समरेश सिंह, कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, पवन कुमार, बाल मुकुंद यादव, विपिन कुमार, पूनम कुमारी, अमृता यादव, अनिता कुमारी, संजू कुमार सिन्हा, पुष्पा कुमारी, संगीता कुमारी, किरण सिन्हा, प्रीति सिंह, मंजू कुमारी, प्रेमलता कुमारी, निवेदिता कुमारी समेत भारी संख्या में अनुबंधित कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें