11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता

झुमरीतिलैया : जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को स्थानीय सीएच स्कूल मैदान में बालिका वर्ग के मैच का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सरकार ग्रामीण इलाकों में […]

झुमरीतिलैया : जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को स्थानीय सीएच स्कूल मैदान में बालिका वर्ग के मैच का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सरकार ग्रामीण इलाकों में बालक व बालिका दोनों वर्गों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रही है.
उन्होंने कहा कि आज बेटियां इस प्रकार की प्रतियोगिता में आगे बढ़ कर इतिहास रच रही है. आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं किसी से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि कोडरमा जिले के बालक-बालिका की सर्वश्रेष्ठ टीम जोनल मैच बोकारो खेलने जायेगी. इसके बाद बालिका वर्ग का पहला मैच जयनगर बनाम डोमचांच के बीच हुआ, जिसमें जयनगर टीम ने डोमचांच को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरा मैच कोडरमा बनाम सतगावां के बीच हुआ, जिसमें सतगावां ने कोडरमा को 5-0 से हरा कर फाइनल में अपना जगह बना ली.
इसके पूर्व दिन में बालक वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच जयनगर बनाम चंदवारा के बीच खेला गया, जिसमें 30-30 मिनट के मैच में दोनों तरफ से गोल करने का प्रयास किया. लेकिन कोई भी टीम निर्धारित समय पर गोल नहीं कर पायी. इससे मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से हुआ. पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से चंदवारा विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया. इधर, बालक व बालिका वर्ग का फाइनल मैच 26 अक्तूबर को सीएच स्कूल के प्रांगण में होगा.
इसमें बालक वर्ग से चंदवारा का मुकाबला डोमचांच से व बालिका वर्ग में सतगावां का मुकाबला जयनगर से होगा. फाइनल मुकाबले के विजेता बोकारो में जोनल खेलेंगे. यहां कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, बोकारो, धनबाद व गिरिडीह जिले की टीमों के बीच मुकाबला होगा. मैच में निर्णायक की भूमिका नागेश्वर राणा, नित्यानंद, भारत भूषण, सुजीत ने निभायी. टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमल क्लब के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार, एसएसपीएफ के जिला कॉर्डिनेटर सह जिला फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नवनीत कुमार ओझा, सचिव विनोद साव आदि लगे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें