झुमरीतिलैया : बड़ी संख्या में बिहार के नवादा जिले से मजदूरी के लिए मजदूरों व बच्चों को हरियाणा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार देर शाम इसको लेकर मिली सूचना के बाद जहां पहले चाइल्ड लाइन की टीम कोडरमा स्टेशन पहुंची. वहीं स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार हरियाणा के ईंट भट्ठे में काम करवाने के लिए ले जा रहे दर्जनों परिवार नवादा थाना क्षेत्र के अकबरपुर के इर्द गिर्द गांव के हैं. हरियाणा जाने के लिए कोडरमा स्टेशन पहुंचे लोगों में दर्जनों महिलाएं, पुरुष व छोटे बच्चे हैं. मजदूरों से बात करने पर पता चला कि सब ईंट भट्ठे में काम करने जा रहे हैं. एक ठेकेदार इन्हें ले जा रहा है.
उक्त ठेकेदार ने रात 12 बजे आने की बात कही है. बड़ी संख्या में बच्चों के शामिल होने के कारण किसी ने चाइल्ड लाइन को सूचना दी. इसके बाद सभी के संबंध में जानकारी ली जा रही थी. देर रात तक मामले की जांच पुलिस कर रही थी.