Advertisement
यूनाइटेड सिस्टर फाउंडेशन ने झुमरीतिलैया में कराया मैराथन
झुमरीतिलैया : यूनाईटेड सिस्टर फाउंडेशन के तत्वावधान में शहर में पिंकथॉन मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें पिंकथॉन के संस्थापक सुपर मॉडल व बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश राजद अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विशिष्ट अतिथि बडकागांव की विधायक निर्मला देवी की पुत्री समाजसेवी अंबा प्रसाद […]
झुमरीतिलैया : यूनाईटेड सिस्टर फाउंडेशन के तत्वावधान में शहर में पिंकथॉन मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें पिंकथॉन के संस्थापक सुपर मॉडल व बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश राजद अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विशिष्ट अतिथि बडकागांव की विधायक निर्मला देवी की पुत्री समाजसेवी अंबा प्रसाद मौजूद थी.
मैराथन को पिंकथॉन का झंडा दिखा कर तिलैया झंडा चौक से अन्नपूर्णा देवी ने रवाना किया. मैराथन में शामिल शहर की महिलाओं ने रविवार की सुबह दौड़ लगायी. दौड़ में शामिल महिलाएं तिलैया झंडा चौक से सुभाष चौक पहुंची. वहां से वापस झंडा चौक पहुंची. मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाग दौड़ भरे इस जीवन में महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन सभी शहरों में होना चाहिए.
इससे महिलाओं के बीच सकारात्मक परिवर्तन आयेगा. अंबा प्रसाद ने कहा कि महिलाएं आज घर के अलावे समाज में सकारात्मक परिर्वतन लाने के लिए अहम भूमिका निभा रही है. व्यस्त के कारण वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती है. मैराथन के समापन पर प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान पिंकथॉन के संस्थापक मिलिंद सोमन ने कहा कि पिंकथॉन की स्थापना आज से 6 वर्ष पूर्व 21 अक्तूबर 2012 को की गयी थी.
महिलाओं को सशक्त बनाने व उनके बीच फिटनेस व स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने तथा स्तन कैंसर सहित स्वास्थ्य संबंधी अन्य मुद्दों के लिए जागरूकता फैलाने के लिए यह महिलाओं के लिए सबसे बड़ी दौड़ है. यूनाइटेड सिस्टर्स की एक पहल है. उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देकर शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक बदलाव ला सकती है. अगर हमें दुनिया में वास्तविक विकास देखना है तो इसमें महिलाओं की भागीदारी जरूरी है.
उन्होंने बताया कि देश के 63 शहरों में मैराथन का आयोजन किया गया है, जिसमें पांच हजार से अधिक महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर संगीता त्रिपाठी, प्रतिभागी स्तुती त्रिपाठी, आदित्य सिंह, प्रियंका, ईशा छाबडा, अनुपमा भदानी, प्रिति सहाय, माला दारूका, अर्पणा गुप्ता, सपना, सुनैना, पूजा, भव्या, चंदा, खुशबू, सविता, निधि, भक्ति, विधि आदि शामिल थे.
लिम्का रिकॉर्ड धारक हैं मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन एक सुपर मॉडल अभिनेता फिल्म निर्माता व फिटनेस प्रोत्साहक है. इनका जन्म स्काउट लैंड में हुआ था. वे सात वर्ष तक इंग्लैंड में रहे. 1973 में उनका परिवार वापस भारत लौटा और मुंबई के दादर में बस गया. श्री सोमन ने डॉक्टर एनटोनियो दा सिल्वा हाइस्कूल व जूनियर कॉलेज ऑफ कॉमर्स दादर में दाखिला लिया.
उन्होंने एमएचएच सबु सिद्धिकी पॉलिटेक्निक बाइकुला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया. पर्यावरण जागरूकता को लेकर 1500 किलोमीटर चलने पर लिम्का रिकॉर्ड धारक बने. इसी वर्ष स्तन कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए उनके मार्गदर्शन में पिंकथॉन की स्थापना की गयी. उन्होंने 2015 में 15 घंटे और 19 मिनट में आयर मैन चुनौती पूरी की. वहीं उन्होंने बॉलीवुड में कई चर्चित फिल्म जैसे 16 दिसंबर, बाजीराव मस्तानी के अलावे टीवी सीरियल आदि में भी उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement