24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरोडीह में वर्ष 1962 से हो रही है दुर्गापूजा

जयनगर : प्रखंड के हिरोडीह स्टेशन पर वर्ष 1962 में दुर्गापूजा की शुरूआत की गयी थी. इस परंपरा ने इस साल 57वें वर्ष में प्रवेश कर लिया. यहां पूजा के पहले और पूजा के दौरान काफी रौनक देखने को मिलता है. वर्षों से यहां पूजा-अर्चना पंडित मदन मोहन पांडेय करा रहे है. यहां आयोजित मेला […]

जयनगर : प्रखंड के हिरोडीह स्टेशन पर वर्ष 1962 में दुर्गापूजा की शुरूआत की गयी थी. इस परंपरा ने इस साल 57वें वर्ष में प्रवेश कर लिया. यहां पूजा के पहले और पूजा के दौरान काफी रौनक देखने को मिलता है. वर्षों से यहां पूजा-अर्चना पंडित मदन मोहन पांडेय करा रहे है. यहां आयोजित मेला में हिरोडीह, तेतरियाडीह, रेभनाडीह, कोसमाडीह, गम्हरबाद, कटहाडीह, खेसकरी, गोदखर, महेशमराय, कंद्रपडीह, घंघरी, बाराडीह, बीरेंद्र नगर, सुगाशाख, कुशाहन के अलावे कोडरमा प्रखंड के सोंदेडीह, चिगलाबर, डुमरडीहा आदि ग्रामीण क्षेत्र मे सैकड़ों लोग पूजा करने व मेला देखने आते हैं.
इस वर्ष समिति द्वारा मंदिर के मुख्य द्वार पर भव्य तोरणद्वार का निर्माण कराया गया है. मेला में तरह-तरह की दुकानें लगने लगीं हैं. मेला का मुख्य आकर्षण मौत का कुआं है. इसके डायरेक्टर राजू ने बताया कि मौत का कुआं में कलाकार द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाया जायेगा. पूजा को सफल बनाने में पूजा समिति के अलावे आसपास के ग्रामीण भी लगे है. पूजा को लेकर हाट बाजार में भीड़ भाड़ बढ़ गयी है. कपड़े व अन्य दुकानें में भी ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है.
मंदिर के विकास को लेकर समिति का गठन : इधर, डंडाडीह पंचायत के ग्राम लोहाडंडा देवी मंदिर परिसर में पूजा प्रबंध समिति जयनगर के अध्यक्ष सुरेंद्र भाई मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई.
मौके पर मंदिर के विकास को लेकर एक समिति का गठन किया गया, जिसके संरक्षक मुंशी यादव, अध्यक्ष राजकुमार यादव, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर राम, राजकुमार सिंह, महासचिव कौशल यादव, सचिव मोहन यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश यादव, पूजा प्रमुख रामप्रसाद राम को बनाया गया. मौके पर मुखिया अशोक यादव, पूजा प्रबंध समिति के महासचिव विनोद कुमार सिंह, शशिकांत प्रसाद, संतोष साव, राजेश कुमार साहू, ईश्वर यादव, नागेश्वर यादव, महेंद्र सिंह, शंकर यादव, बैजनाथ यादव, सुनील कुमार चौधरी, सुरेश यादव, रामलाल राम, प्रयाग यादव, निरंजन सिंह, बालेश्वर यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें