28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से बच्ची की मौत का मामला. तिलैया पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस

कोडरमा : थाना क्षेत्र के ताराटांड़ में बुधवार की रात करीब दस बजे एक घर में आग लगने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत के मामले ने अब सिस्टम पर सवाल उठा दिया है. सरकार व डीवीसी के बीच मामला फंसा होने से विद्युत व्यवस्था पिछले कुछ माह से डीवीसी कमांड एरिया में लचर है […]

कोडरमा : थाना क्षेत्र के ताराटांड़ में बुधवार की रात करीब दस बजे एक घर में आग लगने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत के मामले ने अब सिस्टम पर सवाल उठा दिया है. सरकार व डीवीसी के बीच मामला फंसा होने से विद्युत व्यवस्था पिछले कुछ माह से डीवीसी कमांड एरिया में लचर है तो यह घटना इसी के एक परिणाम के रूप में सामने आयी है.
घटना के बाद जहां बच्ची के परिजनों के बीच मातम पसरा हुआ है. वहीं यह बात सामने आ रही है कि देर शाम बिजली नहीं रहने के कारण बच्ची मोमबत्ती से पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान नींद आ जाने के बाद जब मोमबत्ती खत्म हुई, तो इसी से आग लग गयी. बाद में भयानक आग ने उसकी जान ले ली. हालांकि, घटना को लेकर आधिकारिक जानकारी किसी के पास नहीं है.
परिजन भी कुछ स्पष्ट बता नहीं पा रहे हैं, पर आसपास के लोगों के अनुसार मृतका रानी कुमारी (पिता गणेश प्रसाद) ब्लॉक रोड में संचालित चाणक्या एजुकेशनल एकेडमी में कक्षा छह की छात्रा थी. गुरुवार की सुबह उसकी विज्ञान विषय की अर्द्धवार्षिक परीक्षा थी. इसको लेकर वह रात में पढ़ाई कर रही थी और घटना का शिकार हो गयी.
आग लगने की जैसे ही जानकारी परिजन को लगी सभी बचाव के प्रयास में लग गये, पर प्रयास नाकाफी रहा. आसपास के लोगों ने मदद किया, पर काफी देर हो चुकी थी. भयानक आग में जल कर रानी ने दम तोड़ दिया था. घटना के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने इस पर पथराव भी किया.
यही नहीं स्थानीय लोगों ने तिलैया थाना प्रभारी के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की और समय पर मदद नहीं मिलने का आरोप लगाया. हालांकि, बाद में पहुंचे बीडीओ एमके चौधरी ने किसी तरह समझा बुझाकर सभी को शांत कराया. इस घटना को लेकर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. हालांकि, आग लगने के कारण को लेकर पुलिस अलग कहानी बना रही है. पुलिस के अनुसार आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें