14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य ने की छात्र की पिटाई, थाना पहुंचा मामला

डोमचांच : नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित निजी विद्यालय श्री महेश एकेडमी के निदेशक सह प्राचार्य द्वारा एक छात्र की कथित रूप से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पिटाई से छात्र के शरीर पर जख्म के निशान बन गये हैं. ऐसे में मामला डोमचांच थाना पहुंच गया है. छात्र के मामा ने […]

डोमचांच : नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित निजी विद्यालय श्री महेश एकेडमी के निदेशक सह प्राचार्य द्वारा एक छात्र की कथित रूप से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पिटाई से छात्र के शरीर पर जख्म के निशान बन गये हैं. ऐसे में मामला डोमचांच थाना पहुंच गया है. छात्र के मामा ने निदेशक के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन दिया है.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थाना को दिये आवेदन में संतोष कुमार गोस्वामी ने कहा है कि मेरा भांजा विक्रम गोस्वामी (पिता स्व. रंजय गोस्वामी) मेरे घर में रहकर श्री महेश एकेडमी डोमचांच बाजार रोड में पढ़ाई करता है. विक्रम के साथ शुक्रवार को विद्यालय के प्राचार्य सुनील सिन्हा ने बेरहमी से मारपीट की.घायल विक्रम का इलाज डोमचाच रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं छात्र विक्रम गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य हमेशा बाहर में कोचिंग करने मना करते हैं.
नहीं मानने पर उनके द्वारा मारपीट की जाती है. इधर, अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर श्री महेश एकेडमी के निदेशक सह प्राचार्य सुनील सिन्हा ने कहा कि छात्र विक्रम गोस्वामी हमेशा लड़कियों का नाम बदल-बदल कर चिढ़ाया करता है. यही नहीं स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों के साथ उसके द्वारा मारपीट किये जाने की शिकायत भी सुनने को मिलती रही है.
आज फिर स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा को नाम बदल कर वह चिढ़ा रहा था. इसकी शिकायत आने के बाद हमने उससे पूछा कि तुम इस प्रकार क्यों करते हो, तो कहने लगा हमने नहीं किया. हमने सिर्फ दो छड़ी बच्चे को मारी है. बुरी तरह मारपीट किये जाने का आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि संस्थान के प्रति कुछ लोग साजिश रच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें