9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेशकीमती पत्थरों की बरामदगी मामले में 12 नामजद

एसआई अरुण कुमार सिंह के आवेदन पर दर्ज किया केस

: एसआई अरुण कुमार सिंह के आवेदन पर दर्ज किया केस कोडरमा बाजार. पुलिस द्वारा गुरुवार की शाम को थाना क्षेत्र के बरसोतियाबर में की गयी छापेमारी के क्रम में भारी मात्रा में जब्त किये गये बेशकीमती पत्थर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कोडरमा थाना में पदस्थापित एसआई अरुण कुमार सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है. नामजद आरोपियों में बरसोतियाबर निवासी शंकर सिंह, रोहित सिंह, दिनेश सिंह, मुकेश पासवान, दीपक पासवान, रमेश सिंह और विकास सिंह के अलावा तिनतारा कोडरमा निवासी केदार मंडल, जलवाबाद निवासी नेहाल मियां, बदडीहा निवासी दीपू मोदी, राजाबागी बरसोतियाबर निवासी शंकर दास व मरकच्चो निवासी चंदन कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. दर्ज मामले में एसआई ने कहा है कि गुरुवार को वह पुलिस टीम के साथ गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान सूचना मिली कि बरसोतियाबर स्थित शंकर सिंह के आवास पर अवैध रूप से भारी मात्रा में ब्लू स्टोन एकत्रित कर रखा हुआ है. सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने शंकर सिंह और रोहित सिंह के आवास तथा विकास सिंह के गोदाम से करीब 70 प्लास्टिक के बोरे में रखा ब्लू स्टोन, तीन प्लास्टिक के बोरे में ग्रीन पत्थर बरामद किया था. साथ ही शंकर सिंह को गिरफ्तार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel