21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विहिप ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा

झुमरीतिलैया : जिले के साथ ही राज्य में हाल के दिनों में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, गो हत्या, लव जेहाद जैसे मामले सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होने पर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताया है. विहिप के पदाधिकारियों ने राज्य की भाजपा सरकार के साथ-साथ पुलिस […]

झुमरीतिलैया : जिले के साथ ही राज्य में हाल के दिनों में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, गो हत्या, लव जेहाद जैसे मामले सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होने पर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताया है. विहिप के पदाधिकारियों ने राज्य की भाजपा सरकार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
रविवार को विहिप के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी व अन्य ने प्रेसवार्ता कर सरकार पर सवाल उठाते हुए प्रशासन की भूमिका को संदिग्ध बताया. असनाबाद स्थित विहिप के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ धर्मांतरण करने में जुटा है. बांग्लादेशी घुसपैठिये कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं और प्रशासनिक तंत्र संरक्षण दे रहा हैं. पूरे प्रदेश में गो हत्या व धर्मांतरण प्रशासन के संरक्षण में हो रहा है. विहिप नेताओं पर केस दर्ज हो रहा है. वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार के नेता राज भोगने का आनंद उठा रहे हैं.बजरंग दल के जिला संयोजक प्रवीण चंद्रा व जिला सह संयोजक अविनाश कुमार ने कहा कि हम प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि हिंदू हितों के विरुद्ध काम करना बंद करें, वरना उग्र आंदोलन किया जायेगा. विहिप के जिला मंत्री अजय कुमार वर्मा व जिला सह मंत्री संजय बनर्जी ने कहा कि राज्य भर में पैदा हुए हालात को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. नौ मई को सभी प्रखंडों में बीडीओ व जिला मुख्यालयों में डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. मौके पर राहुल सिंह व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें