7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद जलापूर्ति योजना को चालू करने का निर्देश

झुमरीतिलैया : प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को बीआरसी भवन में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष बैजनाथ यादव व संचालन बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने किया. बैठक में कुछ पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए इनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया, जबकि पूर्व की बैठकों में लिए गये निर्णय की समीक्षा […]

झुमरीतिलैया : प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को बीआरसी भवन में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष बैजनाथ यादव व संचालन बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने किया. बैठक में कुछ पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए इनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया, जबकि पूर्व की बैठकों में लिए गये निर्णय की समीक्षा की गयी.
समीक्षा में कुछ विभाग द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सदस्यों ने रोष जताया और कार्रवाई की अनुशंसा करने की बात कही. वहीं कुछ जगहों पर बिजली-पानी की समस्या देखते हुए विद्युत विभाग व पीएचईडी को यहां कार्य करने को कहा गया. बिरहोर बस्ती फुलवरिया व डुमरियाटांड़ में अविलंब विद्युतीकरण का प्रस्ताव तैयार करने, इंदरवा पंचायत के शिव मंदिर व सलयडीह में विगत छह माह से बंद पड़े सोलर आधारित लघु जलापूर्ति योजना को अविलंब चालू करने, सलयडीह में बीच सड़क पर गाड़े गये पोल को हटाने का निर्देश दिया गया. बैठक में इस बात पर नाराजगी जतायी गयी कि 18 दिसंबर 2017 को बदडीहा मध्य विद्यालय में अनुपस्थित मिले शिक्षक मनोज कुमार पर कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में शिक्षक का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीइइओ को दिया गया. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका-सहायिका को दी गयी कुर्सी की गुणवत्ता व खरीदारी पर सवाल उठाते हुए सीडीपीओ से संबंधित एजेंसी व निर्धारित मूल्य की सूची मांगी गयी. वहीं सदस्यों ने पारा शिक्षकों व किसान मित्रों के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट करने व प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की मांग को लेकर डीसी को लिखने का प्रस्ताव भी पारित किया. मौके पर उपाध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल, दिनेश सिंह, विकास कुमार, बीपीओ राकेश रंजन, बीसीओ तपन कुमार मजुमदार, बीटीएम संतोष सिंह, निरंजन निराला, सहायक अभियंता लघु सिंचाई आलोक कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel