28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में भाजपा का दावा: सभी नगर निकायों में जीतेगी पार्टी

झुमरीतिलैया : प्रदेश के 34 जगहों पर नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं, जहां भाजपा के साथ विपक्षी दल भी चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन आज का जो परिवेश है उसमें साढ़े तीन साल में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं. सरकार ने झारखंड से हो रहे पलायन को रोका है. इसी के […]

झुमरीतिलैया : प्रदेश के 34 जगहों पर नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं, जहां भाजपा के साथ विपक्षी दल भी चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन आज का जो परिवेश है उसमें साढ़े तीन साल में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं. सरकार ने झारखंड से हो रहे पलायन को रोका है. इसी के आधार पर भाजपा सभी सीटों पर विजयी होगी. उक्त बातें गुरुवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने रांची-पटना रोड स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि राज्य में जो लाह की खेती होकर ओने-पौने दाम में जयपुर जाती थी और चूड़ियां बनती थी. राज्य सरकार ने आज यहीं पर लाह की चूड़ियों काे बनाने का कारखाना खुलवा दिया है.

झारखंड जो नक्सलियों के कारण लूट खंड के नाम से प्रसिद्ध हो गया था, आज यहां नक्सल 90 से 95 प्रतिशत राज्य से बाहर हो गया है. राजद, कांग्रेस व झामुमो सहित अन्य दलों ने राज्य को पीछे धकलने का काम किया, पर विकास के कार्य को लेकर रघुवर दास व नरेंद्र मोदी ने नया अध्याय बनाया है. आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में झारखंड का नाम गर्व से लिया जाता है. उन्होंने कहा कि जनता चुनाव में वोट देने के लिए बाहर आयें. झुमरीतिलैया में स्थानीय प्रकाश राम अध्यक्ष की भूमिका में खड़े हैं, जो पढ़े लिखे और यहां के लोकप्रिय उम्मीदवार है. उन्होंने कहा कि राज्य से लेकर पूरे देश मे भाजपा की सरकार है, ऐसे में नगर निकाय का चुनाव अगर भाजपा जीती, तो शहर में विकास की रफ्तार चार गुना तेजी से बढ़ेगी. इधर, शहर के वार्ड नंबर 20, 21 व 22 गुमो बस्ती में चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गयी.

इसमें मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष उषा पांडेय व महिला विकास बोर्ड की सदस्या जुही दास गुप्ता, जिला महामंत्री नितेश चंद्रवंशी उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से उषा पांडेय ने नगर पर्षद के चहुंमुखी विकास के लिए प्रकाश राम को जिताने कि अपील की. बैठक में त्रिवेणी पांडेय, शंकर पांडेय, मिथिलेश सिंह, जय प्रकाश राम नितेश रजक, प्रशांत पांडेय आदि मौजूद थे. वहीं प्रकाश राम ने कई इलाकों में जनसंपर्क किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें