डोमचांच : प्रखंड के बंगाखलार पंचायत के नावाडीह गांव में गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. गांव में रहने वाले 32 घरों के लोग पानी संकट से जूझ रहे है.
गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर एक मात्र कुआं है, जहां पानी लेने के लिए लाइन लगानी पड़ती है. कुएं का पानी भी साफ- सुथरा नहीं है. मगर मजबूरी में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है. पानी के अभाव में स्कूल का मध्याह्न भोजन भी प्रभावित होता है. गांव में दो सरकारी चापानल है, मगर दोनों खराब है.
इसे देखने वाला कोई नहीं है. स्थानीय डोमन हंसदा, दुलारी मुर्मू, महेश हांसदा, बंसी हांसदा, मनी मरांडी, बसंती वासके, मुन्नी बेसरा, चमिलना देवी आदि ने बताया कि सरकार जिला प्रशासन व प्रतिनिधियों के उपेक्षा से इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. गर्मी बढ़ने के बाद यह समस्या और विकराल हो जायेगी.