Advertisement
यज्ञ से शुद्ध होता है वातावरण: बाबूलाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा व पूजा-अर्चना की मरकच्चो : प्रखंड के जामू गांव में 17 फरवरी से ग्राम पपहरा व मुर्कमनाय में 18 फरवरी से आयोजित महायज्ञ में मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी यज्ञस्थल पहुंच कर पूजा-अर्चना व यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. यज्ञ समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल […]
पूर्व मुख्यमंत्री ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा व पूजा-अर्चना की
मरकच्चो : प्रखंड के जामू गांव में 17 फरवरी से ग्राम पपहरा व मुर्कमनाय में 18 फरवरी से आयोजित महायज्ञ में मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी यज्ञस्थल पहुंच कर पूजा-अर्चना व यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. यज्ञ समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया गया. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में अमन चैन, सुख शांति, समृद्धि व क्षेत्र की विकास के लिए प्रार्थना की.उन्होंने कहा कि समाज में शांति व सद्भावना बनाये रखने के लिए समय-समय पर यज्ञ कराना बहुत जरूरी है.
कहा कि यज्ञ करने से एक ओर जहां वातावरण शुद्ध होता है, वही दूसरी ओर समाज में एक दूसरे के प्रति समरस्ता विश्वास बढ़ता है. इधर, प्रखंड के जामू में चल रहे हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह राम चरित महायज्ञ के चौथे दिन मंगलवार को सांसद डॉ रवींद्र राय जामू पहुंचे. सांसद का यज्ञ समिति के पदाधिकारियों समेत उपस्थित ग्रामीणों वह श्रद्धालुओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान श्री राय यज्ञाचार्य हरेंद्र द्विवेदी से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही यज्ञ मंडप में मत्था टेक कर क्षेत्र में शांति व समृद्धि की कामना की.
जयनगर: प्रखंड के ग्राम नवादा में वैष्णो समाज द्वारा आयोजित राम सीता हनुमान यज्ञ को लेकर ठाकुरबाड़ी से कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में पूर्व विधायक अमित कुमार यादव शामिल हुए.
कलशधारियों ने पूरे गांव का भ्रमण कर बराकर नदी से कलश में जल भर वापस यज्ञ मंडप पहुंचे. कलश यात्रा में कमल क्लब के अध्यक्ष निशांत रंजन उर्फ विजय, पंसस सुरेश यादव, शंकर यादव, अभय सिंह समेत कई लोग शामिल हुए. इधर, इसी गांव में चल रहे श्री श्री 1008 श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक सह रामचरितमानस महायज्ञ में मंगलवार को जलाधिवास व पूजा पाठ हुआ.
26 को हवन, पूर्णाहूति, विसर्जन व ब्राहमण भोजन होगा. यज्ञ के आचार्य अयोध्या के उमेश शरण गौतम है. जबकि प्रवचन कर्ता अयोध्या के घनश्याम दास महाराज व पुजारी मुंशी यादव है.
यज्ञ को सफल बनाने में जागेश्वर यादव, लालधारी यादव, बुलाकी यादव, गंगाधर यादव, रामकिसुन यादव, बद्री उर्फ रामू यादव, रामलखन यादव, बीरेंद्र कुमार, बहादुर यादव, राजकुमार यादव, इंद्रदेव यादव, बैजनाथ यादव, रामेश्वर यादव, कपिलदेव सिंह, रामप्रवेश सिंह, अर्जुन सिंह, मुकेश सिंह, शंकर यादव, ब्रह्मदेव यादव, हरिदेव सिंह, नारायण यादव, संजय, प्रदीप, महादेव यादव, महावीर यादव आदि लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement