कोडरमा. घटना के बाद देर शाम हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआइजी भीमसेन टूटी मौके पर पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि शंकर यादव व एक अन्य व्यक्ति की मौत का मामला पूरी तरह से हत्या का है. शंकर पर पूर्व में भी हमला हुआ था. इस मामले में संबंधित थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों में दो को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपी फिलहाल जेल में है. पुलिस इस बिंदु पर विचार कर रही है. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर जानकारी जुटाने के साथ ही पुलिस टीम जांच करेगी. एफएसएल की टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है.
अपराधी किसी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एक ऐसा मामला है, जिस पर हर किसी को चौकन्ना रहने की जरूरत है. शंकर यादव की सुरक्षा के मामले को लेकर बरही डीएसपी लगातार उनसे संपर्क में रहते थे. क्योंकि उन पर पहले भी एक बार हमला हो चुका था. ऐसे में पुलिस भी उनकी सुरक्षा को लेकर सजग थी. पर इस तरह का मामला सामने आ गया.
शंकर के लिए मंगलवार बना काल: शंकर यादव के लिए मंगलवार का दिन काल बना. इससे पूर्व भी जब अक्तूबर में उनके ऊपर अपराधियों ने हमला किया था, उस दिन भी मंगलवार था. इस बार भी अपराधियों ने हमला के लिए मंगलवार का दिन चुना और बम प्लांट कर उनके साथ ही एक व्यक्ति की हत्या कर दी.