कोडरमा : ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में चार फरवरी को शिक्षक रोजगार मेला का आयोजन होगा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस मेला में लगभग 200 से अधिक लोगों की बहाली होगी. इसमें केवल स्नातकोत्तर वालों को ही नौकरी नहीं मिलेगी, बल्कि स्नातक पास या एपियरिंग डिग्रीधारी छात्रों को भी नौकरी मिलेगी. बहाली प्लस टू उवि से लेकर निम्न प्राथमिक शिक्षक तक की होगी. रोजगार मेला सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने 550 विद्यालयों को आमंत्रित किया है. इनमें झारखंड व बिहार की प्रतिष्ठित विद्यालय है.
दूर-दराज से आये विद्यालय साक्षात्कार बोर्ड के सदस्यों व छात्र प्रतिभागियों को नि:शुल्क रात्रि विश्राम के लिए कमरा व अन्य जरूरी सुविधाएं कॉलेज द्वारा प्रदान की जायेगी. रोजगार मेला में भाग लेने के लिए ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो स्टील सिटी, नालंदा विद्या मंदिर (बिहार), संत क्लेयर स्कूल, लोकाई (कोडरमा), कंपीटेंट पब्लिक स्कूल, परसाबाद (कोडरमा), देल्ही पब्लिक स्कूल, झुमरीतिलैया (कोडरमा), क्रेन मेमोरियल हाई स्कूल, गया (बिहार) आदि ने अपना सहमति पत्र भेजा है.