जिले के ऑटो चालकों के लिए विशेष कैंप का आयोजन 13कोडपी22 मौके पर उप परिवहन आयुक्त विजय कुमार व अन्य. 13कोडपी23 जप्त स्कूल वाहन. प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. उप परिवहन आयुक्त सह सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार विजय कुमार की अध्यक्षता में विशेष कैंप सह काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. इसमें जिले के ऑटो चालक, डीलर और ऑटो संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए. कैंप में उप परिवहन आयुक्त ने मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं की जानकारी दी और चालकों को वाहन परमिट समेत सभी आवश्यक कागजात साथ रखने का निर्देश दिया. परमिट निर्गत प्रक्रिया को लेकर उपस्थित चालकों को काउंसेलिंग दी गयी. उन्होंने सभी चालकों, डीलरों और संघ प्रतिनिधियों को मोटर वाहन नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी. बिना परमिट या अद्यतन कागजात के वाहन परिचालन पर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना और कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. इसके उपरांत जयनगर में उप परिवहन आयुक्त के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 11 स्कूल वाहन जब्त किये गये, जिनके कागजात अद्यतन नहीं थे. उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में संचालित सभी वाणिज्यिक एवं स्कूल वाहन समय पर दस्तावेज ठीक करायें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डीटीओ विजय कुमार सोनी, प्रधान सहायक उदय शंकर बक्शी, विक्की विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

