13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा : फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

बरकटठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा में एक विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. ग्राम बंडासिंघा निवासी रुबी देवी (25 वर्ष), पति – आंनद कुमार मोदी की शव उनके कमरे में पड़ा हुआ मिला है. इस बाबत मृतक के भाई सतेन्द्र वर्णवाल, पिता – सुखदेव मोदी, ग्राम – केंदुआ चुगलामो निवासी ने […]

बरकटठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा में एक विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. ग्राम बंडासिंघा निवासी रुबी देवी (25 वर्ष), पति – आंनद कुमार मोदी की शव उनके कमरे में पड़ा हुआ मिला है. इस बाबत मृतक के भाई सतेन्द्र वर्णवाल, पिता – सुखदेव मोदी, ग्राम – केंदुआ चुगलामो निवासी ने एक लिखित आवेदन गोरहर थाना में देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका के भाई ने प्राथमिकी दर्ज करवाया है. प्राथमिकी के मुताबिक भाई ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है. भाई ने बताया कि मेरी बहन की शादी ग्राम बंडासिंघा निवासी आनंद मोदी, पिता – शंकर मोदी के साथ 2014 में हुई थी. शादी के बाद दहेज में एक लाख रुपये नकद और एक मोटर साइकिल की मांग को लेकर ससुराल वालों पर प्रताड़ित किया जाता था.

इसके बाद कई बार पंचायत में समझौता होने पर स्थिति सामान्य हुई थी. मृतक के मायके वालों ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि आनंद मोदी का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे. जिसकी जानकारी रुबी देवी को होने पर रोक – टोक करने के कारण उसके पति ने उसे गले में फांसी लगाकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद उसके पति ने मायके वालों को फोन कर दूसरे दिन सुबह बताया कि रुबी ने साडी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. बंडासिंघा गांव में पुलिस को लेकर पहुंचने पर देखा कि उसकी बहन रुबी देवी का शव अपने कमरे में बिस्तर पर पडा है.
वहीं मृतक के पांच माह की बच्ची अपने घर में रो रही थी. मामले को लेकर गोरहर थाना में कांड संख्या 47/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जिसमें मृतक के पति आंनद मोदी, भैसुर दयानंद मोदी, भाभी , ससुर शंकर मोदी एवं सास वैजयंती देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने आरोपी पति आंनद मोदी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें