सूचना पाकर कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के गांव के ग्रामीणों ने मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर शव के साथ सदर अस्पताल गेट के सामने रांची-पटना रोड को जाम कर दिया.
करीब आधे घंटे तक जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पाकर एसडीपीओ अनिल शंकर, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, सीओ अशोक राम जाम स्थल पहुंचे और उचित मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम हटाया.