झुमरीतिलैया: शहर के सामंतो काली मंदिर के सामने चांडक अपार्टमेंट को जानेवाली सड़क पर पेवर ब्लाॅक बिछाने व नाली निर्माण के कार्य का रविवार को शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने शिलान्यास किया. इस जगह पर एनआरइपी द्वारा 24 लाख 89 हजार 400 रुपये से निर्माण कार्य होगा.
मौके पर मंत्री डाॅ यादव ने कहा कि कोडरमा का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. इसी उद्देश्य से लोगों को योजना का लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है.
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी, सुरेश पिलानिया, शिवरत्न संघई, संजय अग्रवाल, जगदीश संघई, शशि सेठी, विवेक जैन, नवीन अग्रवाल, विवेक छाबड़ा, हैप्पी अजमानी, मोहित संघई, गौतम अरोड़ा, मनीष अग्रवाल, पप्पू बजाज, प्रकाश गुप्ता, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, विजय राम, नितेश चंद्रवंशी, शिवेन्द्र नारायण सिन्हा, चंद्रशेखर जोशी, राजा यादव, सुनील मंडल, संजय वोटा, विशु दारूका, डॉ मनोज भदानी, रतन संघई, दीपक दारूका, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.