उक्त बातें टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष सह अध्यक्ष इंडियन को-ऑपरेटिव अॉन्कोलॉजी डॉ कुमार प्रभाष ने लायंस क्लब कोडरमा द्वारा झुमरीतिलैया में शिशु कैंसर एवं इससे बचाव के उपायों पर आयोजित परिचर्चा सह जागरूकता शिविर में कही. डॉ कुमार ने कहा कि बच्चों में कैंसर के लक्षण परिलक्षित होने पर यदि सही जगह पर समुचित इलाज शुरू कर दिया जाये, तो इसका इलाज संभव है. कैंसर के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. कैंसर किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है.
इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरी इलाकों के लोगों में इस बीमारी के लक्षण अधिक देखे जा रहे हैं, जिसका मुख्य कारण शराब, सिगरेट, तंबाकू, प्रदूषित पर्यावरण व दूषित खान-पान है. मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायंस सुजीत अंबष्ठ, प्रतिष्ठाता सदस्य लायंस कल्याण मजूमदार, लायंस डॉ. हरि दर्शन सिंह, लायंस डॉ सागरमणि सेठ, लायंस गजेंद्र राम, लायंस ओ पी यादव, लायंस अभय चरण पहाड़ी, लायंस निशांत कुमार, झूमर के सचिव संदीप मुखर्जी, जेएन झा व न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह उपस्थित थे.