सतगावां: प्रभारी सीओ मोजाहिद अंसारी ने प्रखंड के शिवपुर, अंबाबाद ,मीरगंज आदि पंचायतों में बन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया. उन्होंने पंचायत सेवकों को 15 नवंबर तक हर हाल में सभी पीएम आवासों व शौचालयों को पूरा कर गृहप्रवेश करने का निर्देश दिया.
उन्होंने लंबित आवास योजना भवन व शौचालय को 15 नवंबर तक पूरा करने पर उनसे पूरी राशि वसूलने की चेतावनी दी. सीओ ने इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की.
उन्होंने सभी पंचायतों में बन रहे प्रधानमंत्री आवास व शौचालय को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. साथ ही बैठक में अनुपस्थित रोजगार सेवक व कनीय अभियंताओं के खिलाफ वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की भी बात कही. इस अवसर पर पंचायत सेवक प्रफुल्ल सिंह, रंजीत राणा आदि उपस्थित थे.