जयनगर : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ का प्रदेश का चुनाव 15 अक्तूबर को होगा. इसकी तैयारी को लेकर आठ अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान स्थित दादा दादी पार्क में पारा शिक्षकों की बैठक बुलायी गयी है.
प्रदेश उपाध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी बीरेंद्र कुमार राय ने सभी जिले के चुनाव प्रभारी, जिला अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा प्रखंड अध्यक्ष सचिव, कोषाध्यक्ष सभी जिला व प्रखंड कमियों की सूची के साथ उपस्थित होकर चुनाव को सफल बनाने की अपील की है. चुनाव के लिए मतदाता सूची भी बनानी है.