उक्त बातें संस्था के कार्य योजना की समीक्षा एवं अनुश्रवण कार्यशाला के दौरान पहलवान आश्रम भखरा में पहुंचे एसोसिएट जनरल मैनेजर सह झारखंड व पश्चिम बंगाल के प्रभारी सुशांतो चक्रवर्ती ने कही. कार्यशाला में प्रखंड के दो पंचायत मीरगंज व कटैया में पांच आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गयी.
इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, सरकार, पंचायती राज प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने का निर्णय लिया गया. समन्वयक निर्भय कुल ने पूरे वर्ष किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. क्षेत्र में आनेवाली चुनौतियों के बारे में बताया. पर्यवेक्षक रामनंद प्रसाद व जोसफिन एक्का ने बाल विवाह की रोकथाम, स्कूल में बच्चों का ठहराव, किशोरी स्वास्थ्य, कुपोषित बच्चों के लिए किये गये कार्य के बारे में बारीकी से बताया. साथ ही स्कूल पूर्व शिक्षा पर विशेष कार्य की जानकारी दी. उत्प्रेरक सरयू पासवान, रामाधार पासवान, विपिन रविदास ने माता समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति, किशोरी मंडल सशक्तीकरण के लिए किये जा रहे प्रयास के बारे में जानकारी दी. कोषाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि कार्यशाला के बाद बेहतर परिणाम दिखेगा.