13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने को लेकर बनी रणनीति

सतगावां. राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान व क्रय के संयुक्त तत्वावधान में पिछले पांच वर्षों से बाल अधिकार को सुनिश्चित करने के क्रम में बेशक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. ग्राम स्तर पर बदलाव को लेकर व संगठन को सशक्त बनाने को लेकर काम करना होगा. उक्त बातें संस्था के कार्य […]

सतगावां. राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान व क्रय के संयुक्त तत्वावधान में पिछले पांच वर्षों से बाल अधिकार को सुनिश्चित करने के क्रम में बेशक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. ग्राम स्तर पर बदलाव को लेकर व संगठन को सशक्त बनाने को लेकर काम करना होगा.

उक्त बातें संस्था के कार्य योजना की समीक्षा एवं अनुश्रवण कार्यशाला के दौरान पहलवान आश्रम भखरा में पहुंचे एसोसिएट जनरल मैनेजर सह झारखंड व पश्चिम बंगाल के प्रभारी सुशांतो चक्रवर्ती ने कही. कार्यशाला में प्रखंड के दो पंचायत मीरगंज व कटैया में पांच आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गयी.

इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, सरकार, पंचायती राज प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने का निर्णय लिया गया. समन्वयक निर्भय कुल ने पूरे वर्ष किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. क्षेत्र में आनेवाली चुनौतियों के बारे में बताया. पर्यवेक्षक रामनंद प्रसाद व जोसफिन एक्का ने बाल विवाह की रोकथाम, स्कूल में बच्चों का ठहराव, किशोरी स्वास्थ्य, कुपोषित बच्चों के लिए किये गये कार्य के बारे में बारीकी से बताया. साथ ही स्कूल पूर्व शिक्षा पर विशेष कार्य की जानकारी दी. उत्प्रेरक सरयू पासवान, रामाधार पासवान, विपिन रविदास ने माता समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति, किशोरी मंडल सशक्तीकरण के लिए किये जा रहे प्रयास के बारे में जानकारी दी. कोषाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि कार्यशाला के बाद बेहतर परिणाम दिखेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel