9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति से मिलती है तनाव से मुक्ति : शालिनी गुप्ता

झुमरीतिलैया: पानी टंकी रोड स्थित श्री राणीसती सेवा सदन में शनिवार को श्री राणीसती सेवा समिति के तत्वावधान में सिंघारा झूलन महोत्सव सह मंगलपाठ का आयोजन किया गया. सस्वर मंगल पाठ में 108 महिलाएं शामिल हुईं. इस दौरान चिरकुंडा धनबाद से आयी मनीषा अग्रवाल व सुरजीत कौर ने चार घंटे तक मंगलपाठ प्रस्तुत किया. इस […]

झुमरीतिलैया: पानी टंकी रोड स्थित श्री राणीसती सेवा सदन में शनिवार को श्री राणीसती सेवा समिति के तत्वावधान में सिंघारा झूलन महोत्सव सह मंगलपाठ का आयोजन किया गया. सस्वर मंगल पाठ में 108 महिलाएं शामिल हुईं. इस दौरान चिरकुंडा धनबाद से आयी मनीषा अग्रवाल व सुरजीत कौर ने चार घंटे तक मंगलपाठ प्रस्तुत किया. इस अवसर पर श्री राणीसती दादी जी के जन्म से लेकर शिक्षा की पाठशाला हल्दी व चुनरी पर आधारित गीत-संगीत प्रस्तुत किया गया.

इस अवसर पर मंगल भवन अमंगल हारी दादी…, झूल झूले झूला रही…,दादी मंगलम, दादी नाम मंगनलम… जैसे भजन पर श्रद्धालु भक्त भक्ति के सागर में गोता लगते रहे. मंगल पाठ के बीच-बीच में जय दादी की जय घोष से कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता उपस्थित हुई. उन्हें चुनरी ओढ़ा कर शालू चौधरी ने सम्मानित किया. अपने संबोधन में शालिनी गुप्ता ने कहा कि झुमरीतिलैया सहित पूरा जिला धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत है. भक्ति कार्यक्रमों से लोगों को तनाव से मुक्ति मिलती है. उन्होंने कहा महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है.

इस अवसर पर विभिन्न देवी देवताओं का भव्य दरबार सजाया गया. साथ ही दादी जी का झूलन भी लगाया गया. अखंड ज्योत के साथ सवामणी का प्रसाद का भोग लगाया गया. इस अवसर पर अर्चना अग्रवाल, संतोष चौधरी, प्रेमलता देवी चौधरी, रेणु बजाज, चारुलता चौधरी, नीतू चौधरी, कविता चौधरी, रजनी खेतान, हेमलता लोहिया, कुसुम चौधरी, रजनी अग्रवाल, संगीता शर्मा, पूनम शर्मा, उर्मिला पिलानिया, नेहा हिसारिया, बबिता केडिया, नीतू अग्रवाल, रश्मि लढ्ढा, ज्योति संघई, प्रीति केडिया, अंकिता चौधरी, स्नेहा चौधरी, आकृति चौधरी, उमा बजाज, श्री राणीसती सेवा समिति के शंकर लाल चौधरी, रामस्वरूप बजाज, सतनारायण सराप, नवल बगड़िया, कमल केडिया, गोपाल सराप, कैलाश चौधरी, जगदीश संघई, राजकुमार केडिया, सुजीत लोहानी, सुनील लोहिया, मुकेश अग्रवाल, विपुल पिलानिया, ओम सोनी, पीयूष शर्मा, अजय अग्रवाल, राम प्रवेश पांडेय, धर्मपाल शर्मा, शुभम चौधरी, आयुष चौधरी, संदीप संघई, विनोद बजाज, विश्वनाथ दारूका, किशन अग्रवाल, शिव कुमार बजाज, जयप्रकाश गुटगुटिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें