Advertisement
बिजली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सांसद, विधायक व विभाग के खिलाफ की नारेबाजी जयनगर : प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के पिपचो समेत अन्य गांवों के ग्रामीणों ने लचर विद्युत व्यवस्था में सुधार को लेकर पावर हाउस डंडाडीह में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद, विधायक व बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गयी. प्रदर्शन में शामिल कौशर खान ने बताया […]
सांसद, विधायक व विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
जयनगर : प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के पिपचो समेत अन्य गांवों के ग्रामीणों ने लचर विद्युत व्यवस्था में सुधार को लेकर पावर हाउस डंडाडीह में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद, विधायक व बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गयी. प्रदर्शन में शामिल कौशर खान ने बताया कि पिछले पांच दिनों से इस क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है.
पावर हाउस में कभी भी कोई कर्मी नहीं रहता है. जरूरत पड़ने पर गोदखर से बिजली काट कर मरम्मत करानी पड़ती है. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत कई बार सांसद व विधायक से की गयी, पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जायेगा.
मगर स्थिति और बदतर होती जा रही है. प्रदर्शन में राजकुमार राणा, सुरेंद्र यादव, ब्रह्मदेव राणा, भुवनेश्वर यादव, डाॅ मतीन खान, त्रिलोकी यादव, महेंद्र यादव, रामचंद्र शर्मा, अर्जुन ठाकुर, शंकर यादव, यासीन अंसारी, शिवनाथ यादव, सिकंदर सिंह, दुलार साव समेत कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement