12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुजी का जीवन हमेशा प्रेरणा देता रहेगा : जुबैर अहमद

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती रविवार को मनायी गयी.

तोरपा. दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती रविवार को मनायी गयी. इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जिले में घूम घूम कर लोगों के बीच फल, बिस्किट, ब्रेड आदि का वितरण किया. इस दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल व साड़ी का वितरण भी किया. रेफरल अस्पताल तोरपा तथा सदर अस्पताल खूंटी में भर्ती मरीजों को फल, बिस्किट के साथ साथ पौष्टिक आहार का वितरण किया गया. जिलाध्यक्ष की अगुवाई में झामुमो कार्यकर्ताओं ने तोरपा के प्रखंड के चंद्रपुर गांव में जरूरतमंद व असहाय लोगों के घर जाकर उनको खाद्य सामग्री तथा कंबल व साड़ी दी. यहां पर बच्चों व युवाओं के बीच ब्रेड व फल बांटे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरुजी संघर्ष व त्याग की प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने झारखंड अलग राज्य के लिए लंबा संघर्ष किया तथा इसे मुकाम तक पहुंचाया. गुरुजी झारखंड आंदोलन के महानायक थे. उन्होंने कहा कि गुरुजी हमारे बाबा थे. बाबा के संघर्ष व उनके जीवन से हमें हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी.

खूंटी कार्यक्रम में हुई श्रद्धांजलि सभा :

दिशोम शिबू सोरेन की जयंती पर पर झामुमो कार्यालय खूंटी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन की गयी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद व अन्य कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सभी को गुरुजी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. गुरुजी ने झारखंड राज्य अलग कराया, अब उनके बेटे हेमंत सोरेन इस राज्य को संवारने का काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में जिला सचिव सुशील पहान, गुलशन सिंह मुंडा, शंकर सिंह मुंडा, प्रदीप केसरी, तौकीर आलम, माेजिर अंसारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमृत हेमरोम, असगरी खातून, अर्चना नाग, किसान मोर्चा अध्यक्ष मांगू होरो, क्रीड़ा मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश नाग मुंडा, कमलेश महतो, रूबेन तोपनो, जयदीप तोपनो, मो शमीम अंसारी, तनवीर खान, एजाजुल अंसारी, लाल मुंडा, राम होरो, तोशिफ अंसारी, लाका मुंडा, राहुल राय, लोहर सिंह स्वांसी व तीटूस टूटी आदि उपस्थित थे.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel