खूंटी. शहर के पिपराटोली निवासी एक महिला के साथ दो ठगों ने मिल कर जेवर, मोबाइल और लगभग एक हजार रुपये नकदी ठग लिये. जानकारी के अनुसार महिला शहर के लोबिन बगान स्थित एक कपड़ा दुकान गयी थी. इसी क्रम में राजस्थान भवन के निकट दो लोगों ने उससे धार्मिक बातें करते हुये जेवर, चैन, अंगूठी, कान का बाली, लॉकेट, पर्स और मोबाइल ठग कर ले लिया. इसके बाद दोनों फरार हो गये. ठगी की शिकार होने के बाद पीड़िता ने खूंटी थाना में आवेदन दिया है. इस संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

