खूंटी. खूंटी के प्रसिद्ध आम्रेश्वर धाम परिसर स्थित एक कुआं में एक महिला की डूबने से मौत हो गयी. मृतका की पहचान आम्रेश्वर धाम के सफाई कर्मी प्रेमचंद मंडल की पत्नी रानी देवी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. मंगलवार को सुबह जब उसका पति मंदिर की तरफ आया तो इसी क्रम में वह कुआं की ओर चली गयी. जहां वह कुआं में गिर गयी. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार वह कुछ दिन पूर्व भी कुआं में कूदने का प्रयास कर चुकी थी. हालांकि तब मंदिर परिसर के गार्डों ने देख लिया था और उसे कूदने से बचा लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

