खूंटी. कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत रविवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में और रनिया प्रखंड अध्यक्ष जोन कंडुलना की उपस्थिति में रनिया प्रखंड के तांबा पंचायत और डाहू पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पंचायत कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने माला पहना कर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचायें. उन्होंने कहा कि झारखंड में जल्द ही एसआईआर होनेवाला है. सभी पदाधिकारी इसमें ध्यान रखें कि कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित नहीं हों. मौके पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, अनमोल होरो, रामसिंह राम, नुआ खां सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

