प्रतिनिधि, कर्रा.
विवेकानंद जयंती के अवसर पर सोमवार को जरियागढ़ पंचायत सचिवालय में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष विनय गुप्ता ने की. समारोह की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन कर की गयी. समारोह में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और चरित्र निर्माण का मार्ग दिखाया. उनका संदेश आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. यदि युवा शक्ति संगठित होकर समाज और राष्ट्र निर्माण में जुटे, तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने युवाओं से नशा मुक्ति, शिक्षा, सेवा और राष्ट्रहित को जीवन का लक्ष्य बनाने का आह्वान किया. सभी लोगों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और राष्ट्र सेवा के पथ पर निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया. मौके पर रामलखन सिंह, बेंदेश्वर सिंह, नंदकुमार सिंह, रामा साहू, मनोज सिंह, रामचंद्र साहू, मधुसूदन साहू, जगरनाथ साहू, नारायण नायक, संजीत साहू, हरेंद्र लोहरा, शंकर लोहरा, अमुस आइंद सहित अन्य उपस्थित थे.विवेकानंद जयंती पर मना युवा दिवस मनाया गयाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

