15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायतों व प्रखंडों में बेहतर कार्य करें व पोर्टल पर नियमित डेटा अपलोड करें

पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 पर पंचायती राज विभाग ने बुधवार को जिलास्तरीय प्रसार कार्यशाला आयोजित की.

प्रतिनिधि, खूंटी.

पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 पर पंचायती राज विभाग ने बुधवार को जिलास्तरीय प्रसार कार्यशाला आयोजित की. कार्यशाला का उदघाटन उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 की तरह ही 2.0 भी पंचायतों के प्रदर्शन का आकलन कर सही दिशा में सुधारात्मक कदम उठाने का माध्यम है. उन्होंने सभी को सही से कार्य करने और डेटा को पोर्टल में नियमित रूप से दर्ज करने को कहा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 में जिले को राज्य में दूसरा स्थान मिला था. उसी प्रकार हमें 2.0 में अच्छा कार्य करते हुए प्रथम स्थान पर आना है. कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों और प्रखंडों पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया गया. जिसमें जिला पंचायत राज पदाधिकारी, खूंटी, मुरहू, रनिया और तोरपा के बीडीओ, डीपीएम शामिल हैं. कार्यशाला में प्रेजेंटेशन के माध्यम से पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 की अवधारणा, सूचकांक क्षेत्र, आंकड़ों की प्रविष्टि और सत्यापन, स्वस्थ और सुशासित पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत आदि का जानकारी दी गयी. मौके पर सभी बीडीओ, पंचायत प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे.

पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 पर कार्यशाला का आयोजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel