रांची.
उत्पाद विभाग की टीम ने आज रविवार को को बुंडू अंचल के सोनाहातू और तमाड़ थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. छापामारी में अवैध शराब के साथ दो लाइन होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान टीम ने 12 अवैध महुआ भट्ठियों को भी ध्वस्त किया और लगभग 80 क्विंटल जावा महुआ और 220 लीटर महुआ शराब जब्त किया. अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा दशम फाल थाना के लाइन होटल में छापेमारी की गयी. इस दौरान दो होटल संचालकों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जब्त किए गए सामान में लगभग 80 क्विंटल जावा महुआ और 240 लीटर महुआ शराब शामिल है. यह कार्रवाई सहायक आयुक्त उत्पाद रांची के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर की गयी.240 लीटर अवैध महुआ शराब व 80 क्विंटल महुआ जब्तडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

