खूंटी. अवैध रूप से हथियार की खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटु जंगल सड़क किनारे से पुलिस ने हथियार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपियों में रांची के जगरनाथ थाना क्षेत्र के अपर हटिया मुस्लिम मोहल्ला निवासी युनूस खान, अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू आजाद हिंद नगर भट्टा मोहल्ला निवासी मो समीम और डोरंडा थाना क्षेत्र के बाजार मोहल्ला निवासी इबरार आलम शामिल है. पुलिस को उनके पास से चार देसी पिस्टल, 44 गोली, 66 हजार 860 रुपये नकद, आठ मैग्जिन और दो मोबाइल फोन मिली है. एसपी मनीष टोप्पो ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कर्रा के कुलहुटु जंगल के पास अवैध खरीद-बिक्री के लिए अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा की अगुवाई में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी इबरार आलम की निशानदेही पर डोरंडा स्थित उसके घर से दो पिस्टल, पांच मैग्जिन, 31 गोली और 52 हजार रुपये बरामद किया गया. छापेमारी में तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, तोरपा इंस्पेक्टर अषोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल, कर्रा थाना के पुअनि दीपक कांत कुमार, निशा कुमारी, सअनि संदीप मुंडा और सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

