23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसमस उत्सव शोभायात्रा में झूमे हजारों मसीही विश्वासी

शनिवार को तोरपा में क्रिसमस उत्सव शोभायात्रा निकाली गयी.

तोरपा. ऑल चर्चेस युवा क्रिसमस मेला समिति द्वारा शनिवार को तोरपा में क्रिसमस उत्सव शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में कैरोल गाये गये तथा क्रिसमस के गीतों पर युवक, युवती तथा महिला पुरुष जम कर थिरके. शोभायात्रा आरसी चर्च परिसर से शुरू हुई जो चर्च रोड, महावीर मंदिर चौक, मेन रोड होते हुए हिल चौक तक गयी. यहां से शोभायात्रा वापस लौट कर मेन रोड, कर्रा मोड़ होते हुए पेट्रोल पम्प तक गयी. यहां से शोभायात्रा ब्लॉक परिसर स्थित क्रिसमस मेला पहुंचकर समाप्त हो गयी. शोभायात्रा में शामिल लोग क्रिसमस के गीतों पर नाचते गाते चल रहे थे. फादर रवि पॉल एक्का व रजनी बागे की अगुवाई कैरोल गा रहे थे. शोभयात्रा में प्रभु येशु के जन्म की झांकी भी प्रस्तुत की गयी थी. शोभयात्रा में शामिल लोग बालक येशु की जय का जयकारा लगा रहे थे.

कबूतर उड़ाया गया व केक काटा गया : शोभायात्रा के दौरान ब्लॉक चौक पर केक काटा गया तथा बैलून उड़ाये गाये. एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा, थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, फादर ईमानुएल बागे, सिस्टर प्रशिन्ता, सिस्टर सुषमा,प्रमुख रोहित सुरीन आदि ने संयुक्त रूप से केक काटा. एक दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस की बधाई दी. शोभायात्रा के दौरान सांता क्लॉज बने बच्चों ने लोगों के बीच टॉफीयां बांटे.मौके पर समिति की संरक्षक जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, अध्यक्ष विश गुड़िया, मुखिया जॉन तोपनो, विनीता नाग, रुबेन तोपनो, कलीम खान, कैसर खान, जयदीप तोपनो, फूलजेम्स तोपनो, एमानुएल तोपनो, सुसारण कोनगाडी आदि शामिल थे. इसके पूर्व शोभायात्रा के दौरान शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाया गया.. फादर इमानुएल बागे एवं सिस्टर सुहासिनी ने कबूतर उड़ाये. इस अवसर पर फादर बागे ने कहा कि क्रिसमस हमें शांति व प्रेम का संदेश देता है. एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने कहा कि क्रिसमस एक-दूसरे से प्रेम बांटने का त्योहार है. क्रिसमस के संदेश का अपने जीवन में अनुशरण करना चाहिये.

क्रिसमस के गीतों पर जमकर थिरके लोग

फादर रवि पॉल एक्का व रजनी बागे की अगुवाई कैरोल गा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel