तमाड़. साहू मोहल्ला मंदिर रोड स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया. धार्मिक उल्लास के बीच श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर से कलश यात्रा की शुरुआत की. जो बड़े तालाब तक पहुंची. वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना की गई और कलश में पवित्र जल भरा गया. इसके पश्चात महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए बाजे-गाजे के साथ मुख्य सड़क होते हुए गांव के गली-मोहल्लों से होकर पुनः मंदिर परिसर लौटीं. पूरे मार्ग में ””जय माता दी”” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा. मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि ऐसे आयोजनों से न केवल धार्मिक भावना का संचार होता है बल्कि समाज में सौहार्द और स्वच्छता का वातावरण भी बनता है. शाम को महाआरती और विशेष पूजा संपन्न हुई. रात्री में जगराता का आयोजन किया गया जिसमें रांची सहित अन्य जिलो व बिहार से आए प्रसिद्ध भजन गायकों ने भक्तिगीतों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है