खूंटी. खूंटी-तोरपा पथ में स्थित बनई नदी में स्थित पेलोल पुल के क्षतिग्रस्त होने के ढाई महीना से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हुई है. जिसके कारण लोगों को कुंजला, जुरदाग होते हुये वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है. इस पथ में भारी वाहनों का भी आवागमन हो रहा है. इसके कारण यह पथ कई जगहों पर खराब हो गया है. जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. वहीं पूरा सड़क कीचड़ से सन गया है. लगभग तीन किलोमीटर तक सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गयी है. जिसके कारण कई बार वाहन दुर्घटना के भी शिकार हो रहे हैं. इसके बाद भी वाहनों के लिए इसी पथ से होकर गुजरना मजबूरी बना हुआ है. पूरे सावन प्रशासन के द्वारा पुलिस बल तैनात किया गया था. जिसे सावन के बाद हटा लिया गया है. इसके कारण अब यहां व्यवस्था संभालने के लिए भी कोई नहीं है. सभी भगवान भरोसे आवागमन कर रहे हैं. हालांकि सड़क के गड्ढो में पत्थर और मिट्टी डाल कर ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इससे कोई खास मदद नहीं मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

