प्रतिनिधि, तमाड़ पंचपरगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले तमाड़ फुटबॉल लीग के ग्रुप बी का 45वां मुकाबला रविवार को जीइएल चर्च आमलेशा मैदान में एफसी हेमरम और एसपी ब्रदर्स के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में एसपी ब्रदर्स ने एफसी हेमरम को 3-1 से पराजित किया. मैच के शुरुआती क्षणों से ही दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. एसपी ब्रदर्स की ओर से भक्तु ने 24वें मिनट में पहला गोल दागा. जबकि 38वें मिनट में एसपी शांडील ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 की मजबूत बढ़त दिला दी. एफसी हेमरम की ओर से इदी मुंडा ने 53वें मिनट में गोल कर स्कोर को 2-1 किया. लेकिन 64वें मिनट में मोहन मुंडा ने एक और गोल कर एसपी ब्रदर्स की बढ़त को 3-1 कर दिया. जो मैच के अंत तक कायम रहा. मैच के अंत में एसपी ब्रदर्स के स्टार खिलाड़ी भक्तु को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्हें पीपीएसए के संरक्षक हीरालाल दास ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया. मैच का संचालन करम मुंडा, गुप्तेश्वर मुंडा, गोखेन मुंडा और रामेश्वर मुंडा ने किया. मैच के दौरान पीपीएसए के अध्यक्ष हरीश मुंडा समेत रितेश गुप्ता, जॉन कमल, नीरज हंस, महावीर पुराण, फागुराम मुंडा, श्रेया कुमारी, मिनी, चांदमनी और सरिता कुमारी सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है