खुलासा : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करायी थी पति की हत्या
दो लाख की सुपारी देकर करायी पति की हत्या
प्रतिनिधि, कर्रा
रातू के सुंडील गांव निवासी संदीप टोप्पो के हत्याकांड का कर्रा पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हत्या सोमवार को कर्रा के कर्रा-लोधमा रोड में मलागो के पास की गयी थी. पत्नी खुशबू तिर्की ने अपने प्रेमी और अन्य के साथ मिलकर हत्या की थी. पुलिस ने संदीप टोप्पो की हत्या के आरोप में पत्नी खुशबू तिर्की, प्रेमी डुमरी के अकाशी पकड़ीटोली निवासी प्रदीप कुजूर, सहेली बसिया दीवान टोली निवासी प्रिया कुमारी और अकाशी पकड़ीटोली निवासी पवन लकड़ा, रोनित कुजूर और चैनपुर केडेग निवासी सुमन सागर कुजूर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. वहीं, हत्या में प्रयुक्त हॉकी स्टिक, मोबाइल फोन, जैकेट, नकद 25500 रुपये, दो कार सहित अन्य बरामद किया गया. इसकी जानकारी शुक्रवार को कर्रा थाना में एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि खुशबू तिर्की नेशनल लेबल कुश्ती खिलाड़ी है. उसकी नौकरी गुमला बिशुनपुर के स्कूल में लगी है.घटना के पीछे की सच्चाई
खुशबू की शादी संदीप टोप्पो से 2004 में हुई थी. लेकिन, गुमला बिशुनपुर स्कूल में नौकरी करते हुए उसे स्कूल के एकाउंटेंट प्रदीप कुजूर से भी प्रेम हो गया. प्रदीप का खुशबू के ससुराल आना-जाना भी होने लगा. यह सब कुछ संदीप को नागवार गुजरने लगा. संदीप ने अपनी पत्नी को नौकरी छोड़ने को कहा. इस बात को लेकर दोनों में नोक-झोंक होने लगी और खुशबू का झुकाव प्रदीप कुजूर की ओर हो गया. इसके बाद प्रदीप और खुशबू ने संदीप को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया. इसके लिए प्रदीप कुजूर ने चार लोगों को दो लाख रुपये में हत्या की सुपारी दे दी. हत्या के दिन खुशबू की सहेली प्रिया लगातार खुशबू से बात कर लोकेशन लेकर प्रदीप कुजूर को दे रही थी. इसके बाद प्रदीप कुजूर कर्रा रांची रोड पर छाता नदी के पास संदीप की कार रुकवाकर घटना को अंजाम दिया.पुलिस को गुमराह करने का प्रयास
पत्नी खुशबू को उसके प्रेमी ने ओरमांझी पहुंचाकर छोड़ दिया. पत्नी ने घटना के बाद लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में तोरपा एसडीपीओ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, पुअनि जुगेश सिंह, दीपक कांत कुमार, निशा कुमारी और सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है