12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मादक पदार्थों की खेती करने पर होगी जेल : एसपी

ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने तमाड़ थाना क्षेत्र के आराहंगा, बेलबेड्डा, मुकरूमडीह, पियाकूली गांव में मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर व ग्रामीणों के साथ बैठक की.

नक्सल प्रभावित आराहंगा में ग्रामीण एसपी ने जन जागरूकता अभियान चलाया

प्रतिनिधि, तमाड़

ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने तमाड़ थाना क्षेत्र के आराहंगा, बेलबेड्डा, मुकरूमडीह, पियाकूली गांव में मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर व ग्रामीणों के साथ बैठक की. अफीम, पोस्ता, गांजा आदि मादक पदार्थों की खेती नहीं करने, उससे होने वाले नुकसान और कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी. डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास, बाल मजदूरी, बाल व्यापार, उग्रवादी और नक्सली संगठन में शामिल नहीं होने की अपील की. साथ ही समाज से भटक कर उग्रवादी संगठन में शामिल हुए व्यक्तियों को मुख्य धारा में लौटने के लिए आह्वान किया. पुलिस से मदद पाने के लिए डायल 100, 112 साइबर ठगी का शिकार होने पर 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया. बैठक में पुलिस व जनता के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करने के लिए आमजन से सुझाव लिया गया. उनकी समस्या से अवगत होते हुए समाधान का प्रयास किया गया.

साथ ही आगामी 18 दिसंबर को होने वाले जन जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी गयी. उसमें अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया. अंत में सभी पदाधिकारी ने अपना-अपना मोबाइल नंबर आम जनों को दिया. बैठक में बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश, पुलिस निरीक्षक तमाड़ अंचल हंसे उरांव, थाना प्रभारी रोशन कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel